गुरुवार, 13 अगस्त 2020

जजबलिया में लगाया गया Corona जांच शिविर

कोरोना पॉजिटिवों की संख्या  गोपालगंज में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक हुए जांच रिपोर्ट में गांव देहात की अपेक्षा नगर परिषद क्षेत्र में पॉजिटिवों की संख्या अधिक पायी जा रही है। इसको देखते हुए  बिहार स्वास्थ्य विभाग की तरफ से  गोपालगंज के विभिन्न हिस्सों में शिविर लगाकर कोरोना की जांच की जा रही है।  सोमवार जजवलिया बाजार में शिविर का अयोजन किया गया है।
शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच  जांच चल रही है।प्रभारी चिकित्सक  ने बताया कि कोरोना पॉजिटिवों की जांच के लिए क्षेत्र  में शिविर का आयोजन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि Covid-19 Test-kit कीमती 1200 है एवं स्वास्थ्य  विभाग द्वारा प्रमाणित है इसलिए लोगों को निर्भीक होकर जांच करानी चाहिए!
समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले बेलवा पंचायत के मुखिया श्री अखिलेश्वर पांडे उर्फ पुल्लू बाबा ने लोगों से इस जांच शिविर में बढ़ चढ कर हिस्सा लेने का निवेदन किया है।साथ में  यह भी बताया  की पॉजिटिव पर होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें